1. समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है-
(a) शून्य
(b) एक
(c) अनंत
(d) एक और अनंत के बीच।
2. इंद्रधनुष प्रकाश से सम्बंधित किन घटनाओं का परिणाम है?
(a) अपवर्तन और परिक्षेपण
(b)प्रकीर्णन और अपवर्तन
(c) विवर्तन और अपवर्तन
(d)अपवर्तन और परावर्तन
3. सर सी. वी. रमन को उनके किस प्रयोग के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था?
(a) प्रकाश परावर्तन
(b) प्रकाश विक्षेपण
(c) प्रकाश परिक्षेपण
(d) प्रकाश प्रकीर्णन
4. किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिये एक समतल दर्पण की न्यूनतम् ऊँचाई होनी चाहिये-
(a) व्यक्ति की ऊँचाई के बराबर ।
(b) व्यक्ति की ऊँचाई की आधी ।
(c) व्यक्ति की ऊँचाई का एक-चौथाई ।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
5. प्रकाश का रंग किससे निर्धारित होता है?
(a) आयाम से
(b) तरंगदैर्ध्य से
(c) तीव्रता से
(d) वेग से
6. पृथ्वी से देखने पर आकाश नीला दिखाई देता है, जिसका कारण है
(a) सूर्य के प्रकाश का परावर्तन।
(b) सूर्य के प्रकाश का अपवर्तन।
(c) वायुमंडल में सूर्य के प्रकाश के लघुतर तरंगदैर्ध्य का प्रकीर्णन।
(d) वायुमंडल में सूर्य के प्रकाश के दीर्घतर तरंगदैर्ध्य का प्रकीर्णन।
7. निम्नलिखित में से प्राथमिक रंग हैं?
(a) लाल, पीला, नीला
(b) लाल, हरा, नीला
(c) लाल, सफेद, पीला
(d) लाल, हरा, पीला
8. प्रकाशीय तन्तु (Optical Fiber) किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(a) अपवर्तन
(b) प्रकीर्णन
(c) व्यतिकरण
(d) पूर्ण आंतरिक परातर्वन
9. ट्रैफिक सिग्नल में लाल प्रकाश प्रयुक्त होता है, क्यो?
(a) इसकी तरंगदैर्ध्य सर्वाधिक होती है।
(b) यह सुंदर होता है।
(c) यह खराब रोशनी में भी दिखाई देता है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) प्रकीर्णन के कारण सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय सूर्य लाल दिखाई देता है।
(ii) प्रकाश का समतल ध्रुवीकरण एक समतल में कम्पन उत्पन्न करता है।
(iii) प्रकाश का विवर्तन छिद्र के कोनों के चारों ओर मुड़ता है।
(iv) प्रकाश के विवर्तन की तरंगदैर्ध्य की तुलना में आकृति की बाधा कम होती है।
निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) I, III और IV
(b) I, II, और IV
(c) IV और III
(d) उपर्युक्त सभी
11. समुद्र का पानी नीला दिखाई देता है इसका कारण है-
(a) जल के अणुओं द्वारा नीले रंग को छोड़कर अन्य रंगों का अवशोषण होना।
(b) जल के अणुओं द्वारा नीले रंग का प्रकीर्णन होना।
(c) समुद्री जल में अशुद्धियों द्वारा नीले प्रकाश का प्रतिबिम्ब बनना।
(d) समुद्री जल द्वारा नीले आसमान की परछाई का बनना ।
12. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(a) साफ आसमान दृश्य प्रकाश के नीले तरंगदैर्ध्य के अल्प प्रकीर्णन के कारण नीला दिखाई देता है।
(b) वायुमण्डल में प्रकाश का लाल भाग नीले प्रकाश की अपेक्षा अधिक प्रकीर्णन प्रदर्शित करता है।
(c) वायुमण्डल की अनुपस्थिति में प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं होगा और आकाश काला दिखाई देगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सहीं है/हैं?
(a) केवल a
(b) केवल a और b
(c) केवल c
(d) a, b और c
13. आकाश में इन्द्रधनुष किस कारण से बनता है?
(a) सूर्य प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
(b) सूर्य प्रकाश का परावर्तन अथवा पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(c) सूर्य प्रकाश का अपवर्तन
(d) उपर्युक्त सभी
14. निकट दृष्टि दोष एक बीमारी है, जो जुड़ी होती है-
(a) फेफडों से
(b) मस्तिष्क से
(c) कान से
(d) आँखों से
15. यदि किसी दर्पण के आगे कितनी भी दूरी पर खड़े रहने पर प्रतिबिम्ब सीधा दिखाई देता है, तो वह दर्पण किस प्रकार का होगा?
(a) समतल या उत्तल
(b) केवल समतल
(c) अवतल
(d) केवल उत्तल
16. प्रकाशिकी यन्त्रों में लेंसों का उपयोग किस परिघटना द्वारा प्रतिबिम्ब बनाने के लिए होता है?
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) प्रकीर्णन
(d) विसरण
17. जब प्रकाश सघन माध्यम से विरल माध्यम में गुजरता है, तब यदि उसका आपतन कोण, क्रांतिक कोण से अधिक हो तो कौन सी परिघटना होगी?
(a) अपवर्तन
(b) विवर्तन
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(d) परावर्तन
18. इंद्रधनुष में रंगों का क्रम होता है-
(a) बैंगनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी, जामुनी, लाल
(b) बैंगनी, लाल, जामुनी, नीला, हरा, पीला नारंगी
(c) बैंगनी, जामुनी, पीला, नारंगी, लाल, नीला, हरा
(d) बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी, लाल
19. जल से भरे बीकर की तली थोड़ी उठी हुई प्रतीत होती है इसका क्या कारण है?
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) व्यतिकरण
(d) विवर्तन
20. जब एक किरण अपवर्तित होती है तो उसके वेग में परिवर्तन होता है। इसके संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) विरल से सघन माध्यम में जाने पर वेग बढ़ता है।
(b) विरल से सघन माध्यम में जाने पर वेग घटता है।
(c) सघन से विरल माध्यम में जाने पर वेग घटता है।
(d) वेग परिवर्तन माध्यम की प्रकृति पर निर्भर नहीं करता।
21. गाड़ियों में पश्चदृश्य (Rear View) के लिये कौन सा दर्पण प्रयुक्त होता है?
(a) समतल दर्पण
(b) समतल उत्तल दर्पण
(c) अवतल दर्पण
(d) उत्तल दर्पण
22. दाढ़ी बनाने के लिये किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है?
(a) अवतल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं
23. फोटो कैमरे में किस प्रकार के लेन्स का उपयोग होता है?
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) बेलनाकार
(d) समान मोटाई का
24. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में किस लेन्स का उपयोग होता है?
(a) उत्तल
(b) समतलोत्तल
(c) अवतल
(d) समतलावत्तल
25. दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में किस लेन्स अथवा दर्पण का उपयोग होता है?
(a) अवतल लेंस
(b) अवतल दर्पण
(c) उत्तल लेंस
(d) उत्तल दर्पण
26. एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करने पर प्रकश के गुणों पर क्या प्रभाव है?
(a) चाल व तरंगदैर्ध्य अपरिवर्तित रहती है तथा आवृत्ति में परिवर्तन होता है।
(b) आवृत्ति व चाल अपरिवर्तित रहती है तथा तरंगदैर्ध्य में परिवर्तन होता है।
(c) तरंगदैर्ध्य अपरिवर्तित रहती है तथा चाल व आवृत्ति में परिवर्तन होता है।
(d) आवृत्ति अपरिवर्तित रहती है तथा चाल व तरंगदैर्ध्य में
परिवर्तन होता है।
27. सूर्योदय से पहले तथा सूर्यास्त के पश्चात् भी सूर्य अल्प समय के लिए दिखाई देता है। ऐसा होने का कारण है-
(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(b) वायुमंडलीय अपवर्तन
(c) सूर्य की दिशा में प्रत्यक्ष परिवर्तन
(d) विक्षेपण (परिक्षेपण)
28. प्रिज्म से गुजरने पर प्रकाश का कौन सा रंग सबसे अधिक विचलन दर्शाता हैं?
(a) श्वेत
(b) लाल
(c) बैंगनी
(d) हरा
29. किसी तारे का रंग दर्शाता है-
(a) उसकी पृथ्वी से दूरी
(b) उसका ताप
(c) उसकी ज्योति
(d) उसकी सूर्य से दूरी
30. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का क्या कारण है?
(a) कार्बन डाईआक्साइड
(b) धूल-कण
(c) हीलियम
(d) जलवाष्प
31. धूप के चश्मे की पॉवर कितनी होती है?
(a) 0 डॉयोप्टर
(b) 1 डॉयोप्टर
(c) 2 डॉयोप्टर
(d) 4 डॉयोप्टर
32. सर्वप्रथम किस भौतिकविद एवं गणितज्ञ ने बताया कि श्वेत प्रकाश सभी रंगों के प्रकाश से मिलकर बना है?
(a) आइन्स्टीन
(b) न्यूटन
(c) गैलीलियो
(d) C.V. रमन
33. सोलर कुकर में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है?
(a) अवतल
(b) उत्तल
(c) समतल
(d) बेलनाकार
34. जल के अन्दर पड़ी हुयी कोई वस्तु वास्तविक गहराई से कुछ ऊपर उठी हुयी दिखाई पड़ती है, क्यों?
(a) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(b) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(c) प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
1. समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है-
(a) शून्य
(b) एक
(c) अनंत
(d) एक और अनंत के बीच।
2. इंद्रधनुष प्रकाश से सम्बंधित किन घटनाओं का परिणाम है?
(a) अपवर्तन और परिक्षेपण
(b)प्रकीर्णन और अपवर्तन
(c) विवर्तन और अपवर्तन
(d)अपवर्तन और परावर्तन
3. सर सी. वी. रमन को उनके किस प्रयोग के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था?
(a) प्रकाश परावर्तन
(b) प्रकाश विक्षेपण
(c) प्रकाश परिक्षेपण
(d) प्रकाश प्रकीर्णन